देश में Royal Enfield की बाइक के लाखो लोग दीवाने है और बुलेट बाइक का तो देश में क्रेज ही अलग है। खासकर युवाओ में इसका काफी क्रेज देखने को मिलता है। फ़िलहाल रॉयल इनफील्ड की तरफ से कई नए मॉडल पर तैयारी की जा रही है। मार्किट में इसके कई मॉडल भी मौजूद है। हाल ही में रॉयल इनफील्ड की Royal Enfield Himalayan 452 को भी स्पॉट किया गया है अक्टूबर या नवंबर महीने में रॉयल इनफील्ड इस बाइक के मॉडल को मार्किट में लांच कर सकती है हालाँकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन जल्द ही Royal Enfield Himalayan 452 मॉडल आपको मार्किट में देखने को मिलेगा। हिमालयन 452 मौजूदा हिमालयन की तुलना में अधिक शक्तिशाली और अत्याधुनिक होगी। इसका बड़ा इंजन इसे ऑफ-रोडिंग और हाई-स्पीड ड्राइविंग के लिए बेहतर परफॉरमेंस देगा
Royal Enfield Himalayan 452 के खास फीचर
रॉयल इनफील्ड की तरफ से मार्किट में जल्द ही लांच के जाने वाली Royal Enfield Himalayan 452 में आपको सिंगल सिलेंडर 451.65cc का इंजन 39.47 HP और 8000RPM की क्षमता के साथ देखने को मिलेगा। ये लिक्विड कूल्ड इंजन होगा साथ में ही इस बाइक का वजन करीब 394 किलोग्राम हो सकता है (संभावित)। वही पर Himalayan 452 में सिग्नेचर ट्रिपल LED हेडलैम्प LED DRL के साथ मिलेगा वही पर इसमें ड्यूल ABS system , ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम , डिजिटल TFT कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डबल फन्ट फेयरिंग और राइड बाय थ्रोटल वायर , रियर मोनोशॉक, 21-लीटर फ्यूल टैंक, 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 21 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स की सुविधा दी जा सकती है
डिजाइन और स्टाइल
हिमालयन 452 में मौजूदा मॉडल के समान ही डिजाइन और स्टाइल है। इसमें एक लंबा, लंबा फ्रंट फेंडर, एक ऊंचा हैंडलबार और एक चौड़ी सीट है। बाइक में एक नए डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक LED हेडलाइट है।
कीमत
हिमालयन 452 की कीमत 2.6 लाख रुपये से 2.7 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। यह केटीएम 390 एडवेंचर एक्स, बीएमडब्ल्यू जी310 जीएस और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X जैसी बाइकों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।