पश्चिमी विक्षोभ का असर लगभग देश में खत्म हो चूका है देश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी हो होनी शुरू हो चुकी है हालाँकि कुछ कुछ जगहों पर बारिश का दौर अभी अभी भी चल रहा है दिल्ली में मौसम बदला हुआ है कल भी बारिश दर्ज की गई है इससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है आज भी काले बादल छाए हुए है राजस्थान में सात मई के बाद बारिश लगभग कम हो चुकी है कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है
राजस्थान का मौसम
आगामी 48 घंटो में कही कही पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है पश्चिमी विक्षोभ लगभग खत्म हो चूका है और इसके साथ ही राजस्थान के कई इलाको में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू करा दिया है तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है जयपुर मौसम विभाग की तरफ से किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट आज जारी नहीं किया गया है
राजस्थान मौसम अपडेट: 5 मई, रात्रि 9:00 pic.twitter.com/iZDpZbfL8V
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 5, 2023
दिल्ली में झमाझम बारिश
आज दिन भर दिल्ली में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है , दिल्ली में अधितम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से निचे रहने की उम्मीद है सात मई के दौरान दिल्ली के कई इलाको में बारिश दर्ज की गई है आज सुबह भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है जिससे गर्मी से राहत मिली है शनिवार के दिन दिल्ली में मुंगेशपुर में 001.5 मिमी व पीतमपुरा में 001.0, लोदी रोड में 000.2 मिमी बारिश दर्ज की गई