अभी कुछ दिन बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म आने वाली है जिसका नाम है ड्रीम गर्ल 2 और इसको लेकर बॉलीवुड में लगातार चर्चा बनी हुई है। आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 का एक टीज़र फैंस के लिए रिलीज़ किया है। और इस वीडियो में आयुष्मान खुराना एक लड़की के रोल में नजर आ रहे है आयुष्मान खुराना पूजा के लुक में वीडियो टीज़र में दिखाई दे रहे है
आयुष्मान खुराना का लेडी अवतार
इंस्टाग्राम के अपने ऑफिसियल अकाउंट पर आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल 2 का टीज़र अपलोड किया है और उनके लुक को लेकर उनके फैंस एक्साइट हो रहे है इंस्टाग्राम पर रिलीज़ हुए उनके इस टीज़र में आयुष्मान खुराना फ़ोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहे है आयुष्मान खुराना पूजा बन कर बात करते हुए कह रहे है हेलो में हैलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन?’
View this post on Instagram
फ़ोन करने वाली की आवाज आती है में बोल रहा हु , आयुष्मान खुराना (पूजा ) कहती है ओह भाई जान ईद नहीं आई तुम आ गए तो फ़ोन करने वाले की तरफ से जवाब आता है भाई में किसी का हु तुम्हारे लिए तो में सिर्फ जान हु , और में अभी तक कुंवारा हु।
आपके चक्कर में आज तक शादी नहीं की है इसके बाद पूजा ( आयुष्मान खुराना ) ने खिड़की खोलते हुए कहा वीडियो कॉल उठाओ और इतनी देर में लाइट चली जाती है। पूजा बोलती है ओह लाइट चली गई। अभी ईद का चाँद देख लो और मेरा चेहरा 7 जुलाई को। फिर भाई जान की आवाज आती हुई औरतो ने हमेशा मुझे अँधेरे में रखा है में कुंवारा ही ठीक हु ,
आयुष्मान खुराना के अपलोड किये इस टीज़र को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही खुराना ने कैप्शन में लिखा है अपनी जान के साथ ईदी देने आई है पूजा ड्रीमगर्ल। स्वागत नहीं करोगे इनका? 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ड्रीम गर्ल 2।’
लोग खूब पसंद कर रहे है इस टीज़र को
ड्रीम गर्ल के इस टीज़र को लोगो ने खूब पसंद किया है। और टीज़र देखने के बाद लोगो को फिल्म देखने में और अधिक मजा आने वाला है इस टीज़र में सलमान खान की आवाज ने लोगो में फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट और अधिक बढ़ा दिया है। और इस टीज़र को लाखो लोग देख चुके है