देश में फ़िलहाल सरसो की कटाई पूर्ण हो चुकी है। और मंडियों में आवक भी अच्छी हो रही है। साथ में गेहू की कटाई का सीजन शुरू हो चूका है। लेकिन आवक पूरी तरह से नहीं हो रही है। सरसो की नई एवं पुरानी सरसो की आवक मंडियों में हो रही है। जिन किसानो ने पिछले सीजन में सरसो भाव न मिलने के चलते सरसो को स्टॉक कर दिया था। वो भी फ़िलहाल मंडियों में सरसो को लेकर आ रहे है। मंडियों में सरसो के भाव 5000 रु के लगभग घूम रहे है। ना कोई ख़ास तेजी देखने को मिल रही है और ना ही मंदी का असर फ़िलहाल नजर आ रहा है। दूसरी और सरकारी दर पर भी खरीद का कार्य जारी है। फ़िलहाल मंडियों में सरसो गेहू का रेट क्या बना हुआ है। आइये जानते है।
देश की प्रमुख मंडियों में सरसो के मॉडल भाव
नदिया मंडी 5550 रु , बिशनपुर मंडी 5650 रु , आसनसोल मंडी 6100 रु , उन्नावो मंडी 5650 रु , टूंडला मंडी 5000 रु , शामली मंडी 5650 रु, सीतापुर मंडी 5550 रु , सहारनपुर मंडी 5650 रु , रायबरेली मंडी 5660 रु , मथुरा मंडी 5150 रु , लखनऊ मंडी 5550 रु, मैनपुरी मंडी 4965 रु , लखीमपुर मंडी 5650 रु , खुर्जा मंडी 5650 रु , झिझक मंडी 5025 रु , जालौन मंडी 5700 रु , जौनपुर मंडी 5600 रु , हरदोई मंडी 5150 रु , जहानाबाद मंडी 5800 रु , हाथरस मंडी 4900 रु , हापुड़ मंडी 5650 रु , गाजियाबाद मंडी 5660 रु , इटावा मंडी 5000 रु , भरथना मंडी 5000 रु , बहजोई मंडी 5010 रु , अररिया मंडी 5025 रु , उनियारा मंडी 4931 रु , अछनेरा मंडी 5150 रु , टोंक मंडी 5001 रु , गोलूवाला मंडी 4700 रु , दूनी मंडी 4826 रु, गजसिंघपुर मंडी 4794 रु , विदिशा मंडी 5240 रु , उज्जैन मंडी 4600 रु , टिमरनी मंडी 4675 रु , सीहोर मंडी 5380 रु प्रति क्विंटल का भाव फ़िलहाल बना हुआ है।
गेहू मंडी मॉडल भाव
देश की प्रमुख मंडियों में गेहू वैरायटी के हिसाब से अलग अलग भाव चल रहा है। आसनसोल मंडी कल्याण गेहू 2550 रु , वाराणसी मंडी दारा गेहू 2380 रु , टूंडला मंडी दारा 2350 रु, उन्नावो मंडी दारा 2360 रु , सीतापुर मंडी 2340 रु , शाजहांपुर मंडी दारा गेहू 2325 रु , सहारनपुर मंडी दारा 2450 रु , प्रतापगढ़ मंडी दारा 2400 रु , जालौन ओरई मंडी दारा गेहू 2400 रु , मथुरा मंडी दारा गेहू 2300 रु , माधोगढ़ मंडी दारा गेहू 2350 रु , मैनपुरी मंडी दारा गेहू भाव 2290 रु , लखनऊ मंडी गेहू दारा भाव 2480 रु , लालगंज मंडी दारा 2300 रु , लखीमपुर मंडी दारा 2400 रु, कनौज मंडी दारा गेहू 2350 रु, जहानाबाद मंडी दारा गेहू 2327 रु , हाथरस मंडी दारा गेहू 2350 रु , गोंडा मंडी दारा गेहू 2350 रु , इटावा मंडी दारा 2280 रु , चंदौली मंडी दारा 2425 रु , भरथना मंडी दारा 2310 रु , बहजोई मंडी दारा गेहू 2400 रु , बाँदा मंडी दारा गेहू 2275 रु, बलिया मंडी दारा गेहू 2435 रु , अररिया मंडी दारा गेहू 2300 रु प्रति क्विंटल का रेट बना हुआ हुआ है।
Note : मंडियों में गेहू एवं सरसो के भाव में बदलाव होता रहता है। इसलिए रेट में कुछ फीसदी का बदलाव हो सकता है।