मंडियों में सरसो एवं गेहू की खरीद का कार्य शुरू हो चूका है। आवक भी होने लगी है। जबकि सरकारी दर पर भी सरसो की खरीद का कार्य जारी है। जबकि गेहू खरीद का कार्य अप्रेल महीने की शुरुआत से शुरू होने वाला है। अभी इसके लिए MSP पंजीकरण की प्रकिया जारी है। लेकिन मंडियों में खरीद एवं बिक्री जारी है। फ़िलहाल सरसो एवं गेहू के रेट मंडियों में स्थिरता के साथ बने हुए है।
देश में सरसो मंडी भाव
मुलाना मंडी 5650 रु प्रति किवंटल, गुना मंडी 4700 रु प्रति क्विंटल , अम्बाला साहा मंडी सरसो भाव 4951 रु प्रति क्विंटल , जोरा मुरैना मंडी सरसो भाव 4850 रु प्रति क्विंटल , सतना मंडी सरसो भाव 4500 रु प्रति क्विंटल , श्योपुर विजापुर मंडी सरसो भाव 5035 रु प्रति क्विंटल, जोधपुर मंडी 4550 रु प्रति क्विंटल , फतेहाबाद मंडी सरसो भाव 5450 रु प्रति क्विंटल , कुरारा मंडी सरसो भाव 4600 रु प्रति क्विंटल , उन्नावो मंडी सरसो भाव 5460 रु प्रति क्विंटल पर बना हुआ है। ये सरसो का मॉडल भाव है।
गेहू मंडी भाव
आगर मंडी लोकल गेहू भाव 2100 रु प्रति क्विंटल , अंजद मंडी लोकवन 2290 रु प्रति क्विंटल , अलीराजपुर मंडी लोकल 2300 रु प्रति क्विंटल , बड़वाह मंडी लोकल 2500 रु प्रति क्विंटल , बड़वाह मंडी मिल गुणवत्ता 2500 रु प्रति क्विंटल , बिजावर मंडी मिल गुणवत्ता गेहू भाव 2275 रु प्रति क्विंटल , बिना मंडी 3300 रु प्रति क्विंटल लोकल भाव , दमोह मंडी मिल गुणवत्ता 2190 रु प्रति क्विंटल , दतिया मंडी लोकवन 2405 रु प्रति क्विंटल , धार मंडी लोकवन मंडी 2600 रु प्रति क्विंटल , हरदा मंडी 2299 रु प्रति क्विंटल, इंदौर मंडी 2300 रु प्रति क्विंटल , खरगोन मंडी लोकवन गेहू भाव 2500 रु प्रति क्विंटल , उज्जैन मंडी लोकल 2278 रु प्रति क्विंटल , मालपुरा टोंक मंडी अन्य 2345 रु प्रति क्विंटल , कोंच मंडी दारा गेहू 2280 रु प्रति क्विंटल का औसत भाव है।
कपास मंडी भाव
गोलूवाला मंडी अमरीकन 6300 रु , गोलूवाला मंडी देशी कपास 6411 रु प्रति क्विंटल , घरसाना मंडी अमरीकन कपास 6850 रु प्रति क्विंटल , उमरेड मंडी 7200 रु प्रति क्विंटल , अबोहर मंडी नरमा BT 6650 रु प्रति क्विंटल , अकोला मंडी 7500 रु प्रति क्विंटल , उचाना मंडी अमरीकन 6531 रु प्रति क्विंटल , हिसार मंडी 7000 रु प्रति क्विंटल , सिवानी मंडी 6700 रु प्रति क्विंटल का भाव चल रहा है।