सरसो के भाव में स्थिरता बनी हुई है ये स्थिरता देश में फेस्टिवल्स सीजन के चलते खाद्य आयल की मांग के चलते बनी हुई है जबकि विदेशी बाजारों में हालत बुरी चल रही है सोया एवं पाम आयल में अभी भी गिरावट का दौर जारी है। आज मंडियों में दोपहर बाद के भाव क्या रहे है इसकी जानकारी निचे दी गई है
सरसो भाव
मंडियों में दोपहर बाद के सरसो भाव की बात करे तो मालपुरा मंडी राजस्थान में 5200 रु प्रति क्विंटल से 5620 रु प्रति क्विंटल , आसनसोल मंडी पश्चिमी बंगाल में 6400 रु, ब्यावर मंडी में सरसो भाव 4950 रु से 5000 रु प्रति क्विंटल, सहारनपुर मंडी सरसो भाव 5470 रु से 5600 रु , आजमगढ़ मंडी 5525 रु , जोधपुर मंडी में सरसो भाव 4590 रु से 4640 रु , जयपुर बस्सी मंडी में सरसो भव 5000 रु से 5460 रु , खुजनेर मंडी में सरसो भाव 4910 रु प्रति क्विंटल, लालसोट मंडी राजस्थान 5350 रु से 5470 रु प्रति क्विंटल, खैर मंडी सरसो भाव 5500 रु इ 5600 रु प्रति क्विंटल, कोटा मंडी राजस्थान 5200 रु से 5380 रु , केकड़ी मंडी 4985 रु से 5075 रु प्रति क्विंटल का औसत भाव चल रहा है
गेहू मंडी भाव
गेहू में हल्की तेजी जरूर रही है मंडियों में गेहू भाव शाहजहांपुर मंडी में 2260 रु से 2380 रु दारा गेहू का रहा है वही पर टूंडला मंडी में दारा गेहू भाव 2400 रु , बिछिया मंडी में 2200 रु , लालसोट मंडी गेहू बभव 2100 रु से 2450 रु , सवाईमाधोपुर मंडी 2105 रु से 2375 रु , मालपुरा मंडी 2315 रु से 2330 रु प्रति क्विंटल, खैर मंडी उत्तर प्रदेश दारा गेहू 2300 रु , शामली मंडी दारा गेहू भाव 2300 रु प्रति क्विंटल औसत भाव रहा है
डिस्क्लेमर -: यहाँ पर दी गई जानकारी सावर्जनिक स्रोत एवं व्यापारी वर्ग से ली गई है इसमें बदलाव सम्भव है