इस साल किसानो ने सरसो का सबसे न्यूनतम भाव देखा है इससे पहले इतना निचे भाव कभी नहीं गया है वही पर इस साल सरसो के रेट में उठापटक चल रही है भाव में स्थिरता देखने को नहीं मिल रही है इस साल का अधिकतम भाव 6000 रु का रहा है जो की सरसो दो बार इस आंकड़े को छू चुकी है लेकिन कभी मुनाफावसूली तो कभ विदेशी बाजारों में हो रही मंदी के चलते भाव धड़ाम से निचे आ रहा है।
बिकवाली का दबाव सरसो के रेट को 6000 रु के स्तर पर रुकने नहीं दे रहा है। इसके साथ ही घरेलु मार्किट में भी पाम एवं सोया आयल की बड़ी खेप आ रही है जिसके चलते सरसो के तेल की मांग में मंदी चल रही है क्योकि पाम एवं सोया आयल सरसो आयल से सस्ते भी है ऐसे में भारत में जमकर विदेशो से खाद्य आयल का आयात हो रहा है
जो घरेलु मार्किट में सरसो , सूरजमुखी के आयल की मांग को कम कर रहा है जिसके चलते सरसो एवं सूरजमुखी के भाव में भी मंदी जारी है फ़िलहाल देश में सरसो का औसत रेट 4800 से 5500 रु प्रति क्वंटल के बीच में आ चूका है वही पर आज विदेशी बाजारों में मलेशियन पाम आयल में एक प्रतिशत तक की तेजी रही है जबकि BMD पर भी पाम आयल 50 रिंगिट तक तेज हुआ है
वही पर चीन का सबसे सक्रिय सोया आयल और पाम के रेट में भी तेजी देखने को मिली है विदेशो से खाद्य आयल आयात हो रहा है जिसके चलते देश में खाद्य आयल मिल पर सरसो खरीद सिमित होने लगी है वही पर देश में इस साल का पाम एवं सोया खाद्य आयल इम्पोर्ट 150 लाख टन से अधिक होने की संभावना है जिससे देश में खाद्य आयल के रेट निचे आ सकते है
घरेलु बाजार अपडेट
सरसो तेल की कीमते घरेलु बाजारों में नार्मल चल रही है जयपुर में सरसो आयल कच्ची घानी का रेट 1100 रु और एक्सपेलर आयल का रेट 1091 रु प्रति दस किलोग्राम पर आ चूका है
जबकि मंडियों में सरसो के रेट की बात करे तो सिवनी में सरसो का रेट 5450 रु प्रति क्विंटल, रेवाड़ी में सरसो रेट 5000 से 5550 रु , आदमपुर में सरसो रेट 4800 से 5225 रु , ऐलनाबाद में सरसो रेट 4900 से 5200 रु प्रति क्विंटल , जैतसर में सरसो रेट 4800 से 5235 रु प्रति क्विंटल का औसत भाव रहा है जबकि सरसो मिल भाव की बात करे तो सलोनी प्लांट पर सरसो 6300 रु अधिकतम , गोयल कोटा में सरसो रेट 5800 रु अधिकतम चल रहा है । पूर्ण भाव दोपहर 2 बजे अपडेट किया जायेंगे
त्योहारी सीजन के चलते बढ़ सकते है रेट
फ़िलहाल त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है जिसके चलते सरसो के रेट में इजाफा हो सकता है सरसो आयल की मांग घरेलु मार्किट में बढ़ने से सरसो मिल में मांग में इजाफा होने की उम्मीद है और ऐसे में सरसो के रेट में तेजी आने की पूर्ण उम्मीद है विदेशी बाजारों में भी फ़िलहाल हल्की तेजी दर्ज की गई है यदि विदेशी बाजार इससे निचे नहीं जाते है तो आगामी कुछ दिवस में सरसो में तेजी देखने के लिए मिल सकती है
Disclaimer : यहाँ दी गई जानकारी व्यापारी वर्ग एवं सावर्जनिक स्रोत से ली गई है इसमें बदलाव हो सकते है