school holiday उत्तर प्रदेश राज्य में PET एग्जाम के चलते 28 और 29 अक्टूबर के दौरान स्कूलो एवं कालेजों में छुट्टिया रहेगी , जिन स्कूलो में परीक्षा केंद्र बनाये गए है उन स्कूलो एवं कालेजों की छुट्टिया रहने वाली है इसके सम्बन्ध में विभागीय आदेश जारी किये गए है राज्य में PET 2023 के एग्जाम शेडूअल 28 से 29 अक्टूबर का निर्धारित है जिसके चलते प्रदेश के कई स्कूल एवं कालेज में एग्जाम सेण्टर बनाये गए है उत्तर प्रदेश चयन बोर्ड की तरफ से PET प्रारंभिक परीक्षा के चलते 35 जनपद में दो दिन के लिए अवकाश उन सभी स्कूल एवं कालेज में लागु होगा जिनमे सेण्टर बनाया गया है इस दौरान कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करने के निर्देश स्कूल एवं कालेजों को जारी किये गए है। उत्तर प्रदेश में PET एग्जाम का योजना 28 से 29 अक्टूबर के दौरान चार परियो में होने वाले है इसके साथ ही जल्द ही PET के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाले है
11 से 12 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल
आगरा में जनकपुरी महोत्स्व एवं राम बारात का उत्सव होने के चलते काफी भीड़ भाड़ होती है जिसके चलते इन दो दिनों के दौरान स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर अवकाश के निर्देश जारी किये गए है उत्तर प्रदेश में जनकपुरी महोत्स्व 11 से 14 अक्टूबर को होने वाला है और इसके लिए DM भानु ने 11 से 12 अक्टूबर के दौरान आगरा में स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किये है जारी निर्देश के मुताबिक सभी सरकारी एवं निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे
चार दिनों का अवकाश
उत्तर प्रदेश राज्य में PET एग्जाम एवं जनकपुरी महोत्स्व एवं राम बारात के चलते चार दिनों की छुट्टी अक्टूबर महीने में रहने वाली है हालाँकि जनकपुरी महोत्स्व एवं राम बारात के चलते आगरा में छुट्टी रहेगी बाकी शहरों में कोई छुट्टी नहीं होगी जबकि PET एग्जाम के चलते प्रदेश के कई जनपदों में छुट्टी रहेगी