नासा का एक सैटेलाइट्स अब फ़िलहाल सर्विस में नहीं है वो धरती के लिए खतरा बना हुआ है और ये हमारे वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है। ये एक अमेरिकी सैटेलाइट्स है जजों की साल 2018 में रिटायर हो गया है
इसका नाम RHESSI है और इस सैटेलाइट्स ने लगातार 21 वर्ष तक अपनी सेवा दी थी इस सैटेलाइट्स का कार्य सूर्य से निकलने वाली सोलर फ्लायर्स पर निगरानी करना था जानकारी के मुताबिक ये सैटेलाइट्स 300 किलोग्राम वजन का है
अमेरिकी रक्षा विभाग की तरफ से इस पर नजर रखी जा रही है नासा के मुताबिक बुधवार को ये सैटेलाइट्स फिर से धरती के वायुमंडल में एंट्री करेगा। हालाँकि अमेरिकन अंतरिक्ष एजेंसी का कहना है की ये सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में ही जल कर नष्ट हो जायेगा
लेकिन इसके कुछ हिस्से बच सकते है और उनसे धरती को कोई नुकसान नहीं होगा इस सैटेलाइट्स ने सूर्य से निकलने वाली सोलर फ्लेयर और कोरोनल मास इजेक्शन के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारिया दी थी
और सोलर सिस्टम में होने वाली इन घटनाओ की वजह से धरती पर काफी नुकसान हो सकता है। इसमें धरती पर GPS सिस्टम, पावर ग्रिड सीटें तक खत्म हो सकते है
धरती पर सैटेलाइट्स इंडिया के समय के हिसाब से सुबह 7 बजे धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा और आगे देखना होगा की इसका धरती पर कितना असर होता है
News source- https://hindi.gadgets360.com/science/300-kg-rhessi-satellite-re-enter-on-earth-tomorrow-morning-19th-april-2023-says-nasa-news-3957927