आपके कई दुकानों , ऑफिस या किसी दोस्त के घर पर सफ़ेद घोड़े वाली वो तश्वीर जरूर देखी होगी और इसके पीछे लोगो का ये मानना है की इसके लगाने से घर में शांति , सुख-समृद्धि आती है , घर में खुशियों का माहौल रहता है
लेकिन क्या वास्तव में ये सब होता है कही इसका को नेगेटिव इफ़ेक्ट तो घर नहीं होता है। आपको बता दे की इस प्रकार की फोटो के साथ लोगो की आस्था और धार्मिक विश्वास जुड़ा होता है तो क्या घर में दौड़ते घोड़े की तश्वीर लगाना उचित होता है आइये जानते है पंडित शैलेन्द्र पांडये से जिन्होंने इस बारे में पूर्ण जानकारी दी है
ज्योतिष के मुताबिक जिन लोगो ने घरो में सात दौड़ते हुए घोड़े की तश्वीर घरो में या ऑफिस में लगाई है उनको कुछ बातो को ध्यान में रखना जरुरी होता है। आप सभी जानते है की घोड़े निरंतरता का प्रतीक होते है
इनके साथ घर या ऑफिस में कड़ी मेहनत और संघर्ष भी साथ लाते है इससे आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी साथ में ही आपको सफल होने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा। इस प्रकार की तश्वीर लगाने से भागदौड़ बढ़ जाती है , चिंताए साथ आती है छोटे से काम के लिए भी आपको अत्यधिक परिश्रम करना होगा इसलिए सोच समझ कर ही घोड़े का चित्र घर में या ऑफिस में लगाए
ये तश्वीरे भी घर में देती है नुकसान
बहुत से लोग घरो में केक्टस , महाभारत की तश्वीरे, डूबता जहाज की फोटो, हिंसक जानवर की तश्वीरे, झरने की तश्वीरे लगते है जिनको अगर ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से देखा जाये तो अशुभ माना जाता है