आज वर्ल्डकप में फिर से उल्ट फेर होने जा रहा है आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच में मैच होने वाला है और इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। वर्चस्व की लड़ाई है। आज जो टीम हारेगी वो वर्ल्डकप से बाहर हो जाएगा और सीधे घर की और रवाना होगी। अफगानिस्तान टीम के हौसले काफी बुलंद है क्योकि बड़ी बड़ी टीम को पटखनी देने के बाद टीम के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है वही पर श्रीलंका टीम नीदरलैंड के साथ मुकाबला खेल कर आ रही है जिसमे श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया था। लेकिन श्रीलंका टीम के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है उनके तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके है और उनकी जगह पर दुष्मंत चमीरा को टीम में शामिल किया गया है वही पर एंजेलो मैथ्यूज भी टीम में शामिल हो चुके है और पिछले मैच में उनका पर्दर्शन काफी अच्छा रहा है
क्या कहती है पुणे MCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
MCA स्टेडियम पर जो भी पीछे है वो सभी काली मिटटी की पिच है जिन पर स्पिन बॉलर को थोड़ी मदद मिलती है क्योकि बाल रुककर आती है लेकिन शुरुआत के 10 ओवर तक फ़ास्ट बॉलर के लिए थोड़ी मदद है। इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी अधिक मदद मिलती है रन स्कोर हाई रहता है वर्ल्ड कप का एक मैच ही इस मैदान पर खेला गया है और इस मैदान पर 11 पिच है जिनमे से 4 पिचों का इस्तेमाल फ़िलहाल वर्ल्डकप के लिए किया जा रहा है। हालाँकि पिच पर हल्की घास होने के खबर आ रही है और यदि पिच पर घास होती है तो फ़ास्ट बॉलर को काफी मदद मिलेगी बॉल को टर्न मिलता है
मौसम
मौसम की बात करे तो फ़िलहाल सामान्य रहेगा बारिश की संभावना नहीं है। शाम को ओस की संभावना है तापमान 33 के आसपास रहेगा शाम के समय तापमान 18 से 20 तक रहने की संभावना है
इन बॉलर पर रहेगी जिम्मेदारी
श्रीलंका टीम में लाहिरू कुमारा के चोटिल होने के बाद मधुसूदनका और रंजीथा पर अधिक जिम्मेदारी आ चुकी है वही पर अगर अफगानिस्तान टीम में देखे को नविन उल हक़ और रशीद खान , मुजीब उर रहमान पर जिम्मदेरी रहने वाली है