जैसा की आप सभी जानते है की सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाओं को समय समय पर रूपांतरित करती रहती है। इन सभी स्कीमों का लाभदेश की करोड़ों जनता को मिलता है। सरकार की तरफ से ऐसी की एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है सोलर पैनल योजना। यानि की इस योजना के जरिये सरकार देशके पात्र लोगों को सोलर पैनल लगवाने पर बहुत अधिक सब्सिटी के रूप में छूट देती है।
अगर देश के ग्रामीण क्षेत्रो की बात करें तो आपको पता चलेगा की वहां पर बिजली की बहुत अधिक समस्या है। अगर जरा सी भी तेज आंधी आ जाये तो बिजली सप्लाई तुरंत बाधित हो जाती है और फिर कई कई दिनों तक वपस नहीं आती। ऐसे में अगर घर में सोलर पैनल लगवा रखे है तो आपको इन सब चीजों की चिंता करने की जरुरत ही नहीं होगी। बस आपको इन्ही सोलर पैनल को लगवाने के लिए सरकार आपको सब्सिटी देने वाली है। एक बार सोलर पैनल लगवाने का मतलब होता है की आपको कई वर्षों तक फ्री बिजली मिलती रहेगी।
घर का लोड करवाना होगा चेक
अगर आपकी घर की छत पर जगह है तो आप अपने घर पर भी सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी मिलेगा। लेकिन आपको बता दें की जब भी आप सोलर पैनल लगवाएं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान पहले ही देना होता है। आपको अपने घर की महीने की कितनी बिजली खपत होती है और साथ में आपके घर में जो भी उपकरण चलते है उन सबका हिसाब लगाना लड़ेगा।
आपको ये देखना पगेडा की रोजाना आपके घर में कितनी बिजली की यूनिट खपत होती है। अगर आप 3 पंखे, 8 LED लाइट और घर का टीवी आदि चलना चाहते है तो आपको लगभग 10 यूनिट बिजली की जरुआत पड़ेगी। आप्कोये सब चेक करने के बाद ही सोलर पैनल लगवाने केबारेमें आगे बढ़ना चाहिए।
जैसा की ऊपर आपने देखा की आपको हर महीने लगभग 10 यूनिट की जरुआत होगी तो आपको सोलर पैनल 2KW का लगवाना होगा। अभी फिलहाल जो सोलर पनेला रहे है उनमे से मोनोपर्क बाइफीशियल सोलर पैनल बहुत ही बेहतरीन माने जातेहै और मजबूत भी होते है। 2KW का सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको अपनी छत पर 4 पलेट ही काफी होंगी। सरकार द्वारा आपकी इन सब समस्याओं का संधान करने के लिए सरकार की तरफ से सोलर रूपटोप योजना का शुभारम्भ किया है।
सोलर पैनल लगवाने पर सरकार आपको 3 KW का सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। वही अगर आपो इससे ज्यादा पावर का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवाना चाहते है तो आपको 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। एक बार यदि आपने सोलार पैनल को अपने घर पर लगवा लाया तो आप मान कर चलो की लगभग 25 साल तक फ्री बिजली मिलेगी और मैंटीनैंस का खर्चा भी बहुत कण होता है।
घर की छत पर अगर आप सोलर पैनल लगवाने का पलंबना चुके है तो आपको बता दें की आपके घर की छत पर आपको कम से कम 10 वर्ग घर की जगह की जरुरत तो पड़ेगी ही। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना होगा की छत पर किसी भी प्रकार की साइड बुल्डिंग आदि पर से छाया नहीं होनी चाहिए। सोलर प्लेट को ऐसी जगह पर लगवाना है जहां सूर्योंदय से लेकर सूर्यास्त तक धुप रहे।
अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको अलग अलग तरफ से कॅल्क्युलेट करना होगा। यदि आपक सोलर पैनल लगवा रहे है तो एक बात निचे दिए गए खर्चे पर ध्यान जरूर देना।
सोलर इन्वेर्टर आपका 35000 रुपये में आएगा ओट इसके साथ में आपको सोलर बैटरी भी लेनी होगीजो लगभग आपको 60000 रुपये में पड़ेगी। सोलर पैनल भिलेना होगा और अलावा लगभग 35000 रुपये का अतिरिक्त खर्चा भी होता है जिसमे लोहे के फ्रेम आदि पर खच होगा।