बढ़ती महंगाई से लोग काफी परेशान है रसोई का खर्च दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है गैस सिलेंडर पहले जो आधे दाम में मिलता था आज वो दुगने दाम में मिल रहा है लेकिन अब आपके पास महंगाई के जमाने में पैसे बचाने का अच्छा मौका भी है और विकल्प भी। हाल ही में एक नया सोलर स्टोव लांच किया गया है जो की आपकी रसोई में गैस की बचत करने वाला है भारतीय तेल कंपनी IOC ने एक सोलर स्टोव सूर्य नूतन लांच किया है और इसका निर्माण IOC के अनुसन्धान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद की तरफ से किया गया है
हर महीने बचेंगे सिलेंडर के पैसे
फ़िलहाल के समय में आम जनता को बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर 11 सौ रु से अधिक में मिल रहा है लेकिन आप अगर सूर्य नूतन सोलर स्टोव को लगवा लेते है तो आपके पैसे बच जाएंगे इस स्टोव पर बिना बिजली , गैस के खाना बनाया जा सकता है
कैसे काम करता है स्टोव सिस्टम
मार्किट में स्टोव तो काफी है लेकिन उनको धुप में रखना पड़ता है तब जाकर आप उस पर खाना बना पाते है लेकिन इसमें आपको चूल्हे को धुप में रखने की जरुरत नहीं है चूल्हा आपके किचन में ही रहेगा और इससे एक केबल जुडी होती है जो छत पर लगी सोलर प्लेट से जुडी होती है और इसके जरिये ही ये चूल्हा चलता है
सोलर स्टोव की कीमत
सोलर स्टोव खरीदने पर आप एक बार पैसा खर्च करते है और साल भर में आपका पैसा वसूल भी हो जाता है जानकारी के मुताबिक सोलर स्टोव दो वेरिएंट में लांच किया गया है एक वेरिएंट की कीमत 12 हजार रु है और दूसरे टॉप वेरिएंट की कीमत 23 हजार रु रखी गई है इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए आपको IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/pages/SuryaNutan पर जाना होगा। और यही से आप सोलर चूल्हे के लिए आवेदन भी कर सकते है कंपनी की तरफ से घर पर सोलर स्टोव का पूरा सेटअप किया जाता है