Ssy – माता पिता के लिए बेटी के भविष्य को लेकर काफी चिंता होती है लेकिन सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओ में छोटे छोटे निवेश करके आप अपनी बेटी के भविष्य को उज्जवल बना सकते है बेटी के भविष्य की चिंता खत्म कर सकते है
सही समय और सही जगह पर पैसे निवेश करके आप बेटी की पढाई और शादी के लिए अच्छा पैसा जोड़ सकते है और इसमें सरकार आपकी मदद कर रही है यहाँ पर ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जो खासतौर पर बेटियों के लिए चलाई जा रही है और इसमें आपको ब्याज दर काफी बढ़िया मिलेगी आइये जानते है स्कीम के बारे में
सुकन्या समृद्धि योजना
यदि आप एक बेटी के पिता है तो आपको जरूर इस योजना में खाता खुलवाना चाहिए इससे आपकी बेटी का भविष्य उज्जवल बनेगा उसकी शादी और पढाई की चिंता खत्म होगी इस योजना में कम निवेश में भी आप अच्छा पैसा जोड़ सकते है आइये जानते है किस प्रकार से आप 100 रु की बचत के साथ 15 लाख रु का फायदा ले सकते है
यदि आपकी बेटी की आयु पांच वर्ष है और आपने इस योजना के तहत उसका खाता खुलवाया है तो रोजाना 100 रु के निवेश के साथ आप हर महीने तीन हजार रु की राशि का निवेश कर सकते है
इससे आपकी बेटी के खाते में सालाना 36 हजार रु की राशि जमा होती है और इसमें आपको यदि 7.6 के आधार पर ब्याज मिलता है तो आपको योजना पूर्ण होने के बाद 15,27,637 रु की धन राशि मिलेगी और इसमें आपका कुल निवेश 5,40,000 रु का होता है लेकिन सरकार की तरफ से इस योजना में ब्याज दर को 7.6 से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे आपको और अधिक लाभ मिलेगा
टेक्स में मिलेगा फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश किये गए पैसे में आपको सेक्शन 80 C के तहत इनकम टेक्स में छूट मिलती है वही पर जब आपकी बेटी की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो जाती है तो आप इस योजना से कुछ राशि को निकलवा भी सकते है