कुछ करने के जूनून हो तो सब कुछ पॉसिबल है शेयर मार्किट एक ऐसा जगह है जहा पर आदमी पल भर में आमिर हो जाता है और पल भर में कंगाल हो जाता है
शेयर मार्किट में आपने बड़े बड़े लोगो के नाम तो सुने होंगे जिसमे विजय केडिया, राधाकिशन दमानी , दिवंगत राकेश झुनझुनवाला, डोली खन्ना आशीष कोचलिया जो की शेयर मार्किट में ब्रांड माने जाते है
हर किसी के जुबान पर उनका नाम होता है लेकिन देश में ऐसे भी कई युवा है जो स्टॉक मार्किट में धमाल मचा रहे है और इस लिस्ट में एक नाम आता है हैदराबाद के संकर्ष चंदा का
जिसने 17 वर्ष की उम्र में ही शेयर बाजार की सीढिया चढ़नी शुरू कर दी थी और जब उनकी उम्र 23 वर्ष थी तब उन्होंने 100 करोड़ रु शेयर मार्किट से कमा लिए थे आपने देखा होगा की बहुत से लोग शेयर मार्किट में शुरुआत में पैसा कमाते नहीं है गवांते है
लेकिन संकर्ष चंदा में कुछ अलग ही है संकर्ष चंदा ने ग्रेटर नॉएडा से बेचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है उसके बाद शेयर बाजार में रूचि के कारण आगे की पढाई छोड़ दी मात्र दो हजार रु से संकर्ष चंदा ने शेयर मार्केट में कदम रखा था
फिर दो साल में 1.5 लाख रु के लगभग शेयर मार्किट में निवेश किया उन्होंने दो साल की अवधि के लिए शेयर ख़रीदे थे जो दो साल बाद 13 लाख रु के हो चुके थे इसके साथ ही संकर्ष चंदा फिनटेक स्टार्टअप के फाउंडर भी है
जो की शेयर मार्किट में निवेशकों की मदद के लिए बनाया गया है। संकर्ष चंदा का कहना है की उन्होंने 2017 में 8 लाख रु के शेयर ख़रीदे थे इसके बाद स्टार्टअप से जो कमाया उसको शेयर मार्किट में इन्वेस्ट किया फ़िलहाल संकर्ष चंदा की कुल सम्पति 100 करोड़ रु है