भारत में बहुत अधिक टमाटर की खेती की जाती है और तमात की खेती में पिछले कुछ सालों काइतहास देखा जाए तो बहुत से किसान इसकी खेती करके लखपति बन चुके है। ऐसे में मौजूदा समय में भी टमाटर के दाम काफी अधिक चल रहे है और किसान अच्छी खासी कमाई कर रहे है। टमाटर की खेती में इसके साथ ही अगर आपको पैदावार अधिक मिलने लगे तो फिर ये किसानों के लिए सोने पर सुहागा वाला काम हो जाता है।
टमाटर की बहुत सारी किस्मों को भारत में बोया जाता है और सभी को कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा अलग अलग मौसम और अलग अलग जवायु के अनुसार तैयार किया है। अगर आप भी टमाटर की खेती करते हैं और उससे अधिक पैसवार का लाभ लेना चाहते है तो आपके लिए ये लेख बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इसमें हम आपको बताएँगे की आखिर कौन सी खाद सालने से आपके टमाटर की फसल में पैदावार में भारी इजाफा होता है।
टमाटर की खेती के लिए बेस्ट खाद
टमाटर की खेती करने से पहले आपको सबसे पहले खेत की जुताई से ठीक पहले पुरे खेत में सड़ी हुई गोबर की खाद को डालना है और उसके बाद में दो बार अच्छे से इस खेत की जुताई करने इसमें पाटा मार देना है ताकि गोबर की खाद जमीन के अंदर चलिए जाए। इसके बाद में आपको इस खेत में टमाटर की खेती के लिए पौध रोपण का कार्य पूरा करना है।
जब टमाटर के पौधे 15 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक के होने लगे तो एक बार आपको इसमें यूरिया खाद का छिड़काव करना है। इसमें आपको ये ध्यान रखना है की यूरिया के छिड़काव के बाद में आपको पानी देना है और पानी देत्ते समय आपको जहाँ पर पानी गिर रहा है वहां पर गोबर की खाद को बोरी में भरकर उसके ऊपर पानी को डालना है ताकि पूरा खाद पानी में मिक्स होकर पौधों में चला जाए। इसके बार आप देखें की आपके टमाटर के पौधे काफी बेहतरीन तरीके के साथ में बढ़ते है और आगे चलकर इसमें आपको पैदावार भी अधिक मिलती है।
समय पर करें सिंचाई
टमाटर की खेती में पानी की जरुरत सबसे अधिक होती है और आपको ये ध्यान रखना है की आपके खेत में नमी की मात्रा हमेशा बनी रहे। जैसे ही आपको लगता है की खेती में नमी की मात्रा कम हो रही है तो तुरंत प्रभाव से आपको सिंचाई करनी है ताकि आपके टमाटर के पवधों में खुश्की ना आने पाए।
इसके अलावा आपको खेत में निराई गुड़ाई का भी ध्यान रखना है। सभी किसान अपने खेत में इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर काफी बेहतरीन नतीजे साहिल कर सकते है। इससे आपकी फसल में पैदावार में काफी अधिक बढ़ौतरी हो जाती है और अधिक पैदावार होने के चलते आपकी कमाई भी अधिक होती है।