सराफा बाजार में सोने के भाव को खरीदारी के चलते मजबूती मिली है जबकि इंटरनेशनल मार्किट में सोने के भाव आज भी नार्मल चल रहे है MCX गोल्ड जून वायदा 60,906 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ कारोबार कर रहा है
वही पर चांदी में 68 रु की तेजी दर्ज की गई है चांदी का भाव 73,122 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है पिछले दिनों सराफा बाजार में सोना चांदी के भावो में मंदी देखी गई थी जिसकी वजह से मार्किट में सोने चांदी की खरीदारी बढ़ गई थी
अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी का भाव
इंटरनेशनल मार्किट में आज गोल्ड के रेट डाउन चल रहे है. गोल्ड हाजिर सोना 2,011.05 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.02 डॉलर की मजबूती के साथ 22.98 डॉलर प्रति औंस के साथ कारोबार कर रही है
देश में सोने-चांदी के रेट
- दिल्ली – ₹61,950 प्रति दस ग्राम 24 K
- अहमदाबाद – ₹61,850 प्रति दस ग्राम 24 K
- बंगलौर – ₹61,850 प्रति दस ग्राम 24 K
- भुबनेश्वर – ₹56,650 प्रति दस ग्राम 22 K
- जयपुर – ₹61,950 प्रति दस ग्राम 24 K
- कोलकाता – ₹61,800 प्रति दस ग्राम 24 K
- मंगलोर – ₹61,850 प्रति दस ग्राम 24 K
- पटना – ₹61,850 प्रति दस ग्राम 24 K
- मुंबई – ₹61,800 प्रति दस ग्राम 24 K
- नागपुर – ₹61,800 प्रति दस ग्राम 24 K
- पुणे – ₹61,800 प्रति दस ग्राम 24 K
- लखनऊ – ₹56,800 प्रति दस ग्राम 22 K