जिन लोगो को Upsc NDA और NA के फॉर्म का इंतजार था उनके लिए अच्छी खबर है UPSC की तरफ से आवेदन शुरू कर दिए गए है जिन लोगो को अप्लाई करना है वो upsc की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि छह जून तय की गई है
संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा कुल 395 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है इसमें NDA के लिए 375 और NA के लिए 25 पर है अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है
महत्वपूर्ण तिथि
संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि छह जून 2023 निर्धारित की गई है और आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए सात जून से 13 जून तक का समय दिया गया है। इसके साथ ही एग्जाम की तिथि तीन सितम्बर 2023 है
आवेदन शुल्क
UPSC की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक SC / ST , महिलाओ और JCO NCO ORS के लिए आवेदन शुल्क में छूट जारी है वही पर जनरल एवं OBC के लिए आवेदन शुल्क 100 रु देय है इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित उम्मीदवार आवेदन कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखे जो की निचे दिया गया है
[button color=”primary” size=”big” link=”https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-NDA-II-23-engl-170523.pdf” icon=”” target=”true” nofollow=”false” sponsored=”false”]Official Notification[/button]