IMD ने बारिश को लेकर नया पूर्वानुमान जारी किया है पश्चिमी विक्षोभ के असर से पुरे मई के महीने में बारिश होगी , मई के महीने में पहले सप्ताह में अधिक , दूसरे और तीसरे सप्ताह में थोड़ी कम और अंतिम दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है
*प्रेस विज्ञप्ति: मई 2023 के दौरान तापमान और वर्षा के लिए मासिक आउटलुक*
*🔹राजस्थान में मई माह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम (Below normal) रहने तथा सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। माह के दौरान औसत से कम हीट वेव होने की भी संभावना है। pic.twitter.com/5pkqY1o934— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 28, 2023
तापमान में कमी देखने के लिए मिलेगी , हल्की ठण्ड का अहसास होगा भारत के उत्तर पश्चिमी एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान थोड़ा अधिक हो सकता है
IMD के DGM मृत्युजय महापात्रा के अनुसार मई के महीने में औसत बारिश 91 – 109 प्रतिशत रहने के आसार है पूर्वोत्तर भारत के अधिकाँश हिस्सों में , पूर्व मध्य भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में कम बारिश होने की संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक मई के पहले सप्ताह में राजस्थान, उत्तर प्रदेश , मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब सहित सभी राज्यों में बारिश होने की संभावना है
वही पर पूर्व मध्य भारत में तापमान कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक रह सकता है मई के महीने में पूर्व यूपी , ओडिसा, पूर्वी मध्य प्रदेश , तेलगाना, बिहार, झारखण्ड , गुजरात के तट इलाके में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है