शनिवार से राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने के लिए मिला है कई शहरो में तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर जा चूका है वही पर नागौर में आंधी चली है तो नोखा में तूफानी बारिश हुई है राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का अलर्ट है लेकिन इससे मौसम तापमान पर अधिक प्रभाव देखने के लिए नहीं मिलेगा
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार टोंक, फलोदी चूरू, बीकानेर जालोर में तापमान 45 डिग्री तक चढ़ चूका है रात के समय में भी फलोदी में तापमान 30 डिग्री के ऊपर रहा है तेज हवाओ से लोगो को गर्मी से का अहसास होने लगा है
आगामी तीन दिनों तक चल सकती है आंधी
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कई जिलों में आंधी का दौर रह सकता है कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहे सकते है
राजस्थान मौसम अपडेट: 14 मई
*♦️आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर व बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आंधी (40-50 Kmph) कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।*
*♦️आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने से तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होगी, हीटवेव से राहत। pic.twitter.com/vyfxeg9EKT— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 14, 2023
इन जिलों में हो सकती है हलकी बूंदाबांदी
नागौर, जयपुर शहर, करोली, दौसा, टोंक, अजमेर सवाई माधोपुर जिलों में कही कही पर मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश हो सकती है आंधी बारिश का दौर आगामी चार से पांच दिन तक जारी रह सकता है और इसके प्रभाव से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की कमी आ सकती है
तात्कालिक पूर्वानुमान –04
नागौर, जयपुर , जयपुर शहर ,दौसा, करौली ,अजमेर, , टोंक, सवाई माधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी अपेक्षित हवा की गति 25-35Kmph / हल्की वर्षा होने की संभावना है ।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) May 14, 2023
राजस्थान के इन जिलों में आंधी का अलर्ट
आगामी दो से तीन दिनों तक गंगानगर, नागौर, पाली, हनुमानगढ़, जयपुर, धौलपुर सहित अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है इन जिलों में धूलभरी आंधी चलने की सम्भावना है