देश के कई हिस्सों में लगातार मौसम बदल रहा है आगामी 24 घंटो के दौरान मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है वही पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित कई राज्यों में मौसम में बदलाव हो रहा है इन राज्यों में तेज हवाओ के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम प्रणाली के हिसाब को देखे तो बंगाल की खाड़ी से नम हवाये कई राज्यों में मौसम में बदलाव कर रही है उत्तर से दक्षिण एक रेखा आंतरिक दक्षिण भारत से होकर गुजर रही है
Thunderstorm with light to moderate intensity rain, gusty winds with speed of 30-40 km/h would occur over & adjoining areas of Haryana, West Uttar Pradesh and Rajasthan . Light intensity rain/drizzle would occur over & adjoining areas of many places of Delhi during next 2 hours. pic.twitter.com/nHllzDHInE
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 1, 2023
इन राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली , हिमाचल प्रदेश , राज्य में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है वही पर जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है राजस्थान राज्य में चार मई तक कई हिस्सों में ओले गिरने के आसार है
मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा , छतीशगढ राज्य में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है अगले चार दिनों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है
इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
राजस्थान में जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर संभाग के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने के आसार है वही पर एक नए सिस्टम के एक्टिव होने से दो से तीन मई के दौरान बारिश का दौर बना रहेगा उदयपुर , बांसवाड़ा, , डूंगर पुर , प्रतापगढ़ में हवाओ की रफ़्तार में तेजी रहेगी जालोर, पाली, भीलवाड़ा, सीकर , जैसलमेर, जोधपुर, दौसा क्षेत्रों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है दो मई से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है ठण्ड बढ़ेगी
(i) Enhanced thunderstorm activity likely to continue over the country during 01st & 02nd May. @ndmaindia @DDNewslive pic.twitter.com/UTNvg163VY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 1, 2023
वही पर एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में एक्टिव होने से हरियाणा और पंजाब , उत्तर प्रदेश राज्य के कई हिस्सों में रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है तमिल नाडु, मणिपुर, मिजोरम, गंगीय पश्चिमी बंगाल , झारखण्ड , हरियाणा , चंडीगढ़ दिल्ली, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदेश , विदर्भ, तेलगाना, दक्षिण आंतरिक कर्णाटक के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है
(iv)Isolated heavy to very heavy rainfall over South India (Andhra Pradesh, Telangana, South Interior Karnataka, Tamil Nadu, Puducherry & Karaikal, Kerala & Mahe) during 01st-03rd May and
decrease thereafter. pic.twitter.com/S4JfU7OrbS— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 1, 2023
छतीशगढ़ में कई सिस्टम एक्टिव होने से अलर्ट जारी
राज्य में कई वेदर सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है एक तरफ अरब सागर में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है वही दूसरी और एक ट्रफ लाइन दक्षिणी छतीशगढ तक जा रही है और एक द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक है जिससे बारिश के आसार बन रहे है छतीशगढ में दो मई के दौरान कई हिस्सों में ताज बारिश का दौर देखने के लिए मिलेगा। कांकेर, कोंडागांव , कबीरधाम , बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, सुकमा धमतरी , बालोद , राजनांदगांव , गरियाबंद , रायगढ़ , में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
5-Day Rainfall Distribution reducing from 4th May from Widespread to Scattered pic.twitter.com/wBInPqf22L
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 30, 2023
मध्य प्रदेश में इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर , इंदौर, उज्जैन रीवा, सागर, शहडोल क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है वही पर मर्मदापुरम , चम्बल , गुना, भोपाल, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन, सागर , धार क्षेत्र में कही कही पर ओले गिरने के आसार है