पहले की तुलना में अब मई के महीने में मौसम के हालात बदले हुए है। इस साल मई में गर्मी की बजाय ठण्ड बढ़ रही है। लोगो को AC कूलर की जरुरत ही नहीं है बारिश की वजह से लोगो को गर्मी से राहत मिली है लेकिन किसानो के लिए मुसीबत बन गई है। पहले भी बेमौसम बारिश की वजह से फसलों में काफी नुकसान हुआ है और अभी भी मौसम विभाग का कहना है की आगामी दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है इसके साथ ही महाराष्ट्र, असम, हिमाचल, जम्मू कश्मीर , उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है
इन राज्यों में तेज आंधी का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ का असर पुरे देश में हो रहा है मौसम विभाग के मुताबिक देश में 11 राज्यों में तेज बारिश के साथ आंधी चलने के आसार है , इसमें बिहार, केरल, दिल्ली, कर्णाटक, राजस्थान , उत्तर प्रदेश, के हिस्सों में तेज बारिश के आसार बन रहे है। वही पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है
इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में और दक्षिण ओडिसा के कुछ हिस्से, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, बिहार , गुजरात में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है पांच मई से बारिश कम हो जाएगी
इसके बाद छह मई से सात मई तक फिर से बारिश की शुरुआत होगी और आठ मई के दौरान बारिश कम हो जाएगी फिर मौसम साफ हो जायेगा। पहली बार मई के महीने में इस तरह की बारिश देखने के लिए मिली है
पिछले कई सालो से मई के महीने में इस तरह की बारिश और आंधी की गतिविधिया देखने के लिए नहीं मिली दस मई के दौरान तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है हल्की फुलकी कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है लेकिन इसका इतना प्रभाव मौसम पर नहीं होगा