Work from Home – जब से गूगल और यूट्यूब आया है पूरी दुनिया में घर बैठे पैसे कमाने के नए नए रास्ते खुल चुके है और इसमें सौ , हजार नहीं बल्कि लाखो रु महीने के महिलाए कमा रही है आज इस पोस्ट में महिलाओ के लिए घर पर रहकर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से कोई भी महिला बिना कोई पैसे खर्च किये अपना काम शुरू कर सकती है और इसके लिए उनको किसी भी प्रकार की टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं होगी तो चलिए शुरू करते है
खाना बनाना और यूट्यूब Work from Home
हर महिलाओं को खाना बनाना आता होगा लेकिन वो घर में सिर्फ रसोई तक ही सिमित होती है लेकिन उनको बता दे की आज का जमाना इंटरनेट का जमाना है और आज के समय में आप खाना बनाने के कला से लाखो रु महीने कमा सकती है और वो भी एक या दो घंटे काम करके।
वैसे भी खाना तो आपको रोज बनाना ही होता है तो इसकी शुरुआत करने में आपको कोई दिक्कत भी नहीं आएगी और परिवार को रोजाना बढ़िया पकवान भी मिलेंगे साथ में पैसा भी कमा लेंगी। इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना है और ये सभी के लिए फ्री में बनता है
आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए और एक स्मार्टफोन बस हो गया काम , आपको फ़ोन में यूट्यूब एप्लीकेशन में एक चैनल बना लेना है और इसमें रोजाना एक या दो वीडियो जितना आप डाल सकते है डालना है
लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे की तुरंत आप पैसे कमाने शुरू नहीं कर सकते है इसके लिए आपको यूट्यूब पर एक से दो महीने देने की जरुरत है जैसे जैसे आपके वीडियो जयादा होते जायेंगे आपका चैनल बड़ा होता जायेगा और आपको यूट्यूब की तरफ से पैसे मिलने शुरू हो जायेंगे
ऑनलाइन एजुकेशन Work from Home
जो महिलाए अच्छी पढ़ी लिखी है वो अपना एजुकेशन का चैनल शुरू कर सकती है और उनको जिस विषय में अच्छी पकड़ है उसके बारे में पढ़ा सकती है इससे भी उनकी अच्छी कमाई शुरू हो जाएगी और घर से ही ये काम आप कर सकते है
इसके लिए शुरू में आपके पास फ़ोन होना जरुरी है और एक इंटरनेट जो की सिम में ही आपको मिल जाता है आज इंटरनेट के माध्यम से महिलाये लाखो रु कमा रही है
अगर आपको पता नहीं है की किस तरह से यूटूएब पर काम होता है तो यूटूएब ही आपकी मदद करेगा। यूटूएब पर आपको सर्च करना है यूट्यूब चैनल कैसे बनाये
आपके सामने हजारो चैनल आ जायेंगे और इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाती है बाकि आपको खुद करना होगा जैसे की वीडियो बनाना और अपलोड करना इसकी भी जानकारी यूट्यूब पर मिल जाती है