जैसे जैसे मौसम में परिवर्तन आते जा रहे है उसी तरह से कृषि क्षेत्र में किसानो को नुकसान बढ़ता जा रहा है कभी सूखा , कभी बारिश , ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किसानो को नुकसान होता है और इस प्रकार के नुकसान के लिए सरकार की तरफ से किसानो को राहत राशि जारी की जाती है इस साल किसानो को फसल में काफी नुकसान हुआ है लेकिन सरकार ने उनके लिए बड़ी खबर दी है किसानो को फसल नुकसान में मिलने वाले मुवावजा राशि में सरकार ने बढोतरी कर दी है मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने मंगलवार को हुई मंत्री परिषद् बैठक में ये फैसला लिया है
सरकार का बड़ा एलान – साल में तीन गैस सिलेंडर फ्री, खाते में आयेंगे पैसे, इन लोगों को मिलेगा लाभ
किसानो को मिलेगा इतना मुवावजा (असिंचित भूमि जोत )
जिन किसानो के पास दो हेक्टेयर से अधिक भूमि है और उनकी फसल में 25 से 33 प्रतिशत नुकसान हुआ है उनको पांच हजार रूपये , 33 से 50 प्रतिशत नुकसान वाले किसानो को प्रति हेक्टेयर 7300 रु और जिन किसानो की फसल में 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है उनको प्रति एकड़ 14600 का मुवावजा राशि देने का निर्णय लिया गया है
इन किसानो को मिलेगा इतना पैसा (सिंचित भूमि जोत)
सिंचित क्षेत्र के किसानो को 25 से 30 प्रतिशत नुकसान होने पर 7000 रु , 33 से 50 प्रतिशत नुकसान होने पर 14500 रु और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर 29000 रु का फसल मुवावजा राशि जारी की जाएगी
बारहमासी फसलों के लिए मुवावजा राशि
जिन किसानो ने बारहमासी फसल के लिए मुवावजे की मांग की है उनको सरकार की तरफ से दो हेक्टेयर से अधिक जोत भूमि के लिए कृषक / खातेदार 25 से 33 प्रतिशत तक नुकसान में 7 हजार रूपये , 33 से 50 प्रतिशत नुकसान के लिए 19 हजार रु और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान के लिए 32 हजार रु मुवाजवा राशि जारी की जाएगी
मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, ये सुविधाएं मिलेंगी फ्री, स्कूल होंगे अपग्रेड
फल सब्जी एवं अन्य फसलों के लिए मुवावजा राशि
जिन किसानो के पास दो हेक्टेयर से अधिक जोत भूमि है उनको सब्जी , मसाले, इसबगोल और अन्य फसल के लिए 25 से 33 प्रतिशत नुकसान होने पर 15 हजार रु , जिन किसानो को 33 से 50 प्रतिशत नुकसान हुआ है उनको 19 हजार रु और जिन किसानो को 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है उनको 32 हजार रु प्रति हेक्टेयर राशि जारी की जाएगी