पाकिस्तान क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से राजस्थान सहित कई राज्यों में मौसम बदल रहा है तापमान में कमी के साथ कई जगह बारिश हुई है मौसम विभाग की तरफ से येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उत्तर एवं उत्तर पूर्व भारत में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। उत्तर प्रदेश , असम, मेद्यालय, मिजोरम, झारखण्ड, पश्चिमी बंगाल राज्य में बारिश होने की पूर्ण संभावना जताई गई है
Post Office Monthly Income Scheme – हर महीने मिलेगी गारंटी के साथ पेंशन, यहाँ करो सुरक्षित निवेश
वही पर दिल्ली में भी मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलेगा आंध्र प्रदेश , केरल , कर्णाटक , तेलगाना, आंध्र प्रदेश राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है 30 अप्रैल तक तेज बारिश की संभावना है
Current Satellite Imagery confirms the presence of moderate to intense convective clouds with the possibility of rainfall accompanied with isolated thunderstorms/lightning/gusty winds/hailstorms over parts of Central India (Madhya Pradesh & Vidarbha) & adjoining Marathwada, pic.twitter.com/VDFx5GsuMw
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 26, 2023
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश , छतीश गढ़ राज्य में आगमी तीन से चार दिनों तक बारिश होने की सम्भावना है पूर्वी भारत में 28 अप्रैल तक बारिश का पूर्वानुमान है अरुणाचल प्रदेश , असम, मेघालय में 28 से 30 अप्रैल तक बारिश होने के आसार जताये गए है
वोडाफोन ने मचाया धमाल, उड़ा दिए सबके होश, लेकर आया 2 नए प्लान, 2GB डेटा, फ्री कॉल्स और ये फायदे
मध्य प्रदेश के दस से अधिक जिलों में बारिश हो सकती है भोपाल, ग्वालियर, दतिया, सीहोर , सागर, चम्बल, जबलपुर क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है 28 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री रहने की संभावना हिअ एक मई से हल्की बारिश देखने के लिए मिल सकती है
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 26, 2023
दो मई को मेरठ NCR में बारिश होने की सम्भावना है मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है नॉएडा में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है
राजस्थान राज्य में गुरुवार से रविवार 27 अप्रैल के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अंधड़ चलने की आशंका है इसके साथ ही कही कही पर छिटपुट बारिश हो सकती है। हरियाणा दिल्ली के कुछ इलाके प्रभावित हो सकते है
प्रेस विज्ञप्ति: राज्य में आगामी दिनों में तीव्र मेघगर्जन व आंधी-बारिश की गतिविधियां। अपडेट: 26 अप्रैल 2023 pic.twitter.com/b7j0YTq9xU
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 26, 2023
NOWCAST WEATHER WARNING –05
WARNING CODE : YELLOW (to be updated)
जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन / तेज हवा( 30-40 Kmph) के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 26, 2023
इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र, केरल, तेलगाना , असम , झारखण्ड, उड़ीसा, छतीशगढ, कर्णाटक , नागालैंड, पश्चिमी बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, में बारिश होने की संभावना है वही पर झारखण्ड राज्य के पाकुड़, शाहिबगंज , रामगढ़ , हजारीबाग, गिरिडीह , बोकारो, रांची में कई क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है
PM Awas Yojana की नई लिस्ट जारी, सबको मिलेगा घर, जल्दी से चेक करो अपना नाम
पीएम किसान योजना में इन किसानो को मिलेंगे 4000 हजार रूपये, जानिए कब जारी होगी 14वी क़िस्त की राशि
सिंचाई के लिए सरकार देगी 6000 रु की मदद, बस करना होगा ये काम
Weather Alert : नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, 51 जिलों में तेज बारिश, अंधड़ की चेतावनी जारी