इस सप्ताह कई अच्छे फ़ोन मॉडल मार्किट में लांच हुए है जो अन्य फ़ोन की छुट्टी करने वाले है इसमें पोको , रेडमी, रियल मी और गूगल जैसे ब्रांडेड फ़ोन शामिल है गूगल ने पिक्सल सीरीज का 7A फ़ोन मार्किट में लांच किया है वही पर पोको ने F5 मॉडल लांच किया है जो 12 GB रेम के साथ आ रहा है तो चलिए मार्किट में जो नए फ़ोन लांच हुए है उनकी जानकारी लेते है
POCO F5 5G फ़ोन
पोको कंपनी की तरफ से POCO F5 5G लांच किया गया है ये फ़ोन 12 GB रेम के साथ मार्किट में उतारा गया है इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलता है जो की काफी हाई परफार्मिंग होता है इसके साथ ही इसमें आपको फुल HD एमोल्ड डिस्प्ले गोरिला गिलास के साथ मिलता है जो की वीडियो और गेमिंग में काफी जबरदस्त अनुभव आपको देता है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ 6.67 इंच साइज की डिस्प्ले आपको मिलती है इस फ़ोन में मिल रही 12 GB रेम को 19 GB रेम तक बढ़ाया जा सकता है इसके साथ ही इसमें 64 MP का कैमरा OIS के साथ मिलता है फ़ोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 16 MP का कैमरा मिलता है इसके साथ फ़ोन में हाई परफार्मिंग बैटरी आपको मिलती है 5000 MAH की बैटरी के साथ आपको मिलता है 67W टर्बो चार्जिंग जो को फ़ोन को कुछ ही मिनटों में चार्ज कर देता है
Sony Xperia 1 V
सोनी कंपनी के फ़ोन थोड़े महंगे जरूर होते है लेकिन इनमे आपको अच्छी क्वालिटी देखने के लिए मिलती है सोनी का नया फ़ोन xperia 1 V लांच हुआ है इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ दमदार कैमरा मिलता है और इसके साथ मिलता है Exmor T इमेज सेंसर जो की आपको कैमरा में बेस्ट क्वालिटी की इमेज में काम करता है फ़ोन में आपको 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है जो गेमिंग का मजा दुगना कर देती है इस फ़ोन में आपको 12 GB रेम के साथ 256 GB की इनबिल्ट मेमोरी मिलती है Sony Xperia 1 V में ट्रिपल रियर कैमरा हाइब्रिड OIS/EIS सपोर्ट के साथ मिलता है इसमें आपको 52 MP का में कैमरा के साथ फ्रंट कैमरा 12 MP का मिलता है इस फ़ोन में आपको 5000 MAH की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है इस फ़ोन की कीमत एक लाख रु से ऊपर है
Google Pixel 7a
गूगल कंपनी की तरफ से अपना लेटेस्ट फ़ोन Google Pixel 7a लांच कर दिया गया है इसमें आपको 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है इसमें गोरिला गिलास प्रोक्शन आपको मिलती है साथ में मिलता है HDR स्पोर्ट , फ़ोन में गूगल की तरफ से Tensor G2 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर दिया गया है
Google Pixel 7a में आपको 8 GB की रेम और 128 GB की UFS 3.1 स्टोरेज देखने के लिए मिलेगी जो की फ़ोन की परफॉरमेंस दुगनी कर देती है इसमें आपको 4385mAh की बैटरी के साथ वायरलेस चार्जिंग मिलती है इसमें आपको फ्रंट कैमरा 13 MP का मिलता है Google Pixel 7a की कीमत 43,999 रुपये है।