Redmi की तरफ से मार्किट में Redmi Note 11 Pro+ 5G फ़ोन लांच किया गया था जो की परफॉरमेंस एवं कीमत के मामले में अन्य कई कंपनी के फ़ोन को मात देता है। इसकी परफॉरमेंस गेमिंग फ़ोन की तरह ही काफी बेहतर है यदि आप नया फ़ोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये फ़ोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है आइये जानते है Redmi Note 11 Pro+ 5G में आपको क्या कुछ खास मिलता है जिसके चलते देश में सबसे अधिक इस फ़ोन की मांग बनी हुई है चलिए जानते है इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में
Redmi Note 11 Pro+ 5G specification
Redmi Note 11 Pro+ 5G फ़ोन में कंपनी की तरफ से आपको जबरदस्त HD एमोल्ड 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमे आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा साथ में ही इस फ़ोन में आपको 5 हजार mah पावर की बैटरी मिलेगी जो फ़ोन को लम्बे समय तक चार्जिंग के झंझट से दूर रखती है इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में 67W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है वही पर इस फ़ोन में रेम की बात करे तो आपको 6GB और 8GB के वेरिएंट में रेम मिलेगी जो फ़ोन की परफॉरमेंस को स्मूथ बनाती है
फ़ोन स्टोरेज एवं कैमरा
फ़ोन में स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 6GB रेम ke साथ 128GB स्टोरेज मिलता है जबकि 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है जो की फ़ोन के लिए काफी है वही पर इसके कैमरा के बात करे तो आपको फ्रंट कैमरा 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जबकि इसमें बैक में आपको 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है जो की हाई क्वालिटी वीडियो एवं फोटो के लिए काफी अच्छा है
Redmi Note 11 Pro+ 5G प्रोसेसर एवं सेंसर
रेडमी के इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है जो फ़ोन की परफॉरमेंस को धांसू बनाता है वही पर इस फ़ोन में आपको Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आपको इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंस,जाइरोस्कोप सेंसर, मैगनेटोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर , ओरिएंटेशन सेंसर, वायुमंडलीय दबाव सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंसर देखने को मिलता है
Redmi Note 11 Pro+ 5G सिम कार्ड एवं नेटवर्क सपोर्ट
रेडमी के इस फ़ोन में आपको 5G सपोर्ट मिलता है यानि की दोनों ही सिम में आप 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है वही पर आपको इसमें 2G: GSM 850/900/1800/1900 , 3G: WCDMA 850/900/1900/2100 , 4G: LTE FDD B1/2/3/4/5/7/8/12/13/17/18/19/20/26/28/32/38/39/40/41 < 5G: n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n41/n77/n78 नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है
Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत
रेडमी के इस फ़ोन की कीमत अलग अलग है रेम के हिसाब से अलग अलग कीमत इसमें निर्धारित की गई है ऑनलाइन कीमत में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹20,999 रु में आपको मिलता है वही पर 8GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹22,999 रु में और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज: ₹24,999 रु की कीमत में आप ऐमज़ॉन एवं फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स वेबसाइट से इसको खरीद सकते है Redmi Note 11 Pro+ 5G भारत में उपलब्ध है और इसे Amazon, Flipkart, Mi.com और अन्य रिटेल स्टोरों से खरीदा जा सकता है।