New Ranault Duster स्कार्पियो को टक्कर देने मार्किट में एक बार फिर से रैनॉल्ट डस्टर की एंट्री होने वाली है। रैनॉल्ट डस्टर भारत में काफी समय पहले चलाया गया SUV मॉडल था लेकिन इसका बिक्री कम होने के चलते इसको बंद कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से रैनॉल्ट डस्टर को मार्किट में लाया जा रहा है नवंबर 29 को होने वाले ग्लोबल मार्केट में इसको पेश किया जायेगा। हालाँकि इसमें क्या कुछ खास मिलने वाला है इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है लेकिन इसमें बेहतरीन लुक के साथ इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल होने वाली है
देश में है SUV का क्रेज
आज के समय में SUV का क्रेज देश में काफी है। पब्लिक SUV कारो को काफी पसंद कर रही है औरइसका कारण SUV का बेहतरीन डिज़ाइन , एडवांस तकनीक और लुभावने फीचर है। हाल ही में मार्केट में कई कंपनी SUV मॉडल को लांच कर चुकी है एक से बढ़कर एक SUV मार्केट में मौजूद है। और अभी रेनॉल्ट कंपनी की तरफ से भी मार्केट में डस्टर को दोबारा से आधुनिक तकनीक के साथ लांच किया जायेगा जो की 5 या 7 सीटर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। बाजार में 5 सीटर में हुंडई , मारुती , हौंडा की कई SUV मॉडल फ़िलहाल मौजूद है तो देखने वाली बात ये होगी की रेनॉल्ट की SUV इनको टक्कर दे पायेगी या नहीं
कैसा होगा नई रेनॉल्ट का लुक
रेनॉल्ट की तरफ से लांच किये जाने वाला SUV मॉडल दसिया बैस्टर मॉडल से प्रेरित हो सकता है इसमें आकृषक हेड लैंप, डिज़ाइन फ्रंट ग्रिल के साथ इंटीग्रेटेड अल्युमिनियम स्किल्ड प्लेटो के साथ फ्रेश बम्पर के साथ अन्य सुविधा देखने को मिलेगी। साथ में इसमें वहीं पीछे के दरवाज़ों में सी-पिलर पर लगे डोर हैंडल होंगे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी लम्बाई और चौड़ाई में इजाफा हो सकता है
साथ में इसमें हाइब्रिड पावर ट्रैन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है जो की 1.3 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 156 बीएचपी का पावर जेनरेट करने वाला हो सकता है वही पर इसमें इंटीरियर में नए फीचर देखने को मिल सकते है इसके साथ ही नई डस्टर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल हो सकता हैं। यह कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ भी आता है, जिनमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और लेन चेंज अलर्ट देखने को मिल सकते हैं। नई डस्टर में कई नए फीचर्स भी हैं, जिसमें एक 360-डिग्री कैमरा, एक सनरूफ, और एक वायरलेस चार्जर शामिल हैं।