World Cup 2023 -: विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी भविषयवाणी कर दी है। आपको बता दे की विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अच्छा पर्फ़ोम किया है वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली का परफॉरमेंस काफी दमदार रहने वाला है। क्रिकेट फैंस इस वर्ल्डकप को याद रखेंगे। कोहली जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले है। अभी इंडियन टीम के लिए अच्छी खबर ये है ये शुभमन गिल ठीक हो चुके है और आगामी भारत एवं पाकिस्तान के बिच होने वाले मैच में उनके खेलने की उम्मीद बनी हुई है हालाँकि BCCI की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई की प्लेइंग 11 में वो शामिल होंगे या नहीं मैच से पहले इसकी जानकारी भी सामने आ जाएगी
रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी
भारत एवं अफगानिस्तान के बिच हुए मैच में रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली। शर्मा ने 84 गेंदों में 16 चौको एवं 6 छक्कों की मदद से 131 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली साथ में विराट कोहली ने भी 6 चौको की मदद से 55 रनो की पारी खेली थी। अफगानिस्तान टीम की तरफ से भारत को 8 विकेट के नुकसान पर 272 रनो का लक्ष्य दिया गया था जो की भारत ने 15 ओवर शेष रहते ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वही पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लय में नजर आये और 4 विकेट चटकाए
भारत एवं अफगानिस्तान मैच के बाद सहवाग का ट्वीट्स
भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने मैच के बाद ट्वीट्स करके ख़ुशी जाहिर की और कहा की इन दोनों की परफॉरमेंस काफी अच्छी लगी। विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म में है मैच की हर समय टीम को मजबूत रखा था चाहे टीम का स्कोर 2 रन तीन विकेट पर हो या फिर 150 रन 1 विकेट पर हो। ये वर्ल्डकप क्रिकेट फैंस के लिए यादगार रहने वाला है
Joy to watch these 2. Virat is in ominous form , whether 2/3 or 150/1, he is always standing tall and am sure this is going to be a memorable World Cup for him. Rohit in full flow is always a delight to watch.
Rohit Virat Bumrah , 3 of the most experienced guys having a v good… pic.twitter.com/BTepihu2sV— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 11, 2023
वर्ल्ड कप में भारत
ICC World कप 2023 में भारत का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है चाहे वो ऑस्ट्रेलिया का मैच हो या फिर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हो। भारतीय टीम ने लगातार दो जित हासिल कर ली है जिसके चलते वो अंकतालिका में मजबूती के साथ जगह बना चुका है भारतीय टीम में रोहित , विराट, बुमराह जैसे अनुभवी खिलाडी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है